अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘झुंड’ मई में जी5 पर रिलीज होगी

मुंबई, 21 अप्रैल ( फिल्म निर्माता नागराज मंजुले की खेल ड्रामा फिल्म ‘‘झुंड’’ छह मई को जी5 पर डिजिटल रूप से रिलीज होगी।

अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘झुंड’ मई में जी5 पर रिलीज होगी

मुंबई, 21 अप्रैल । फिल्म निर्माता नागराज मंजुले की खेल ड्रामा फिल्म ‘‘झुंड’’ छह मई को जी5 पर
डिजिटल रूप से रिलीज होगी। इसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं।


फिल्म में नागपुर के सेवानिवृत्त खेल कोच विजय बारसे की भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन एक झुग्गी बस्ती में
फुटबॉल सिखाते हैं।


‘‘झुंड’’ सिनेमाघरों में मार्च में रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म को मिली अच्छी प्रतिक्रिया को वह बॉक्स ऑफिस पर
भुना नहीं पायी थी।


जी5 इंडिया के मुख्य कारोबारी अधिकारी मनीष कालरा ने ‘‘झुंड’’ को एक प्रेरणादायक फिल्म बताया जो ‘‘हमारे
युवाओं को प्रभावशाली संदेश’’ देती है।


कालरा ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘दिल से जुड़ी कहानियां दर्शकों के साथ गूंजती है और मुझे इसे
हमारे जी5 दर्शकों के लिए खासतौर से पेश करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम अपने दर्शकों की समझ और उनके
हितों में निवेश करते रहेंगे।’’

‘‘झुंड’’ को भूषण कुमार की टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है।
कुमार ने कहा कि ‘झुंड’ की कहानी सीमाओं से परे है।


फिल्म में ‘‘सैराट’’ के अभिनेता रिंकू राजगुरु और आकाश थोसर भी हैं तथा कई कलाकार इस फिल्म से पदार्पण
कर रहे हैं। फिल्म में सायली पाटिल, विक्की कादियां, किशोर कदम और भारत गणेश पुरे भी हैं।