महाविद्यालय में साइबर क्राइम को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन
अनूपशहर: महाविद्यालय में बीसीए विभाग के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जीके सिंह ने की।
महाविद्यालय में साइबर क्राइम को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन
अनूपशहर: महाविद्यालय में बीसीए विभाग के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जीके सिंह ने की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम से संबंधित जुड़े मुद्दों तथा इन से उत्पन्न होने वाले विभिन्न प्रकार की समस्याओं के विषय में चर्चा की तथा विद्यार्थियों को अवगत कराया कि साइबर अपराध एक ऐसे अपराध की श्रेणी है
जो भारत में मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से तीव्र गति से बढ़ रहा है। कार्यक्रम में बीसीए प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा अलग अलग छात्र छात्राओं ने अपने वक्तव्य के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं को एक दूसरे से साझा किया।
इस कार्यक्रम में बीसीए विभाग के विभागाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, मयंक शर्मा, सचिन अग्रवाल तथा सत्यप्रकाश आदि उपस्थित रहे।