घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कूड़े को अत्याधुनिक तरीके से निस्तारित

घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कूड़े को अत्याधुनिक तरीके से निस्तारित

Waste Management :- Recycle Unit

नोएडा -- शहरों में रोजाना एकत्र होने वाले कूड़े की समस्या लगातार बनी रहती है, साथ ही इस पूरे के निस्तारण को लेकर भी तमाम प्रयास किए जाते हैं,

आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताएंगे जो घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कूड़े को अत्याधुनिक तरीके से निस्तारित करती है और उसे प्रोसेस कर उसकी बायोगैस बनाती है,

कंपनी द्वारा रोजाना ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग घरों से इकट्ठा किए गए करीब 18 टन कूड़े को एडवांस तरीके से निस्तारित किया जाता है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कूड़े के निस्तारण को लेकर प्राधिकरण द्वारा डोर स्टेप कूड़ा कलेक्शन के लिए अलग-अलग कंपनियों का चयन किया गया है,

इन्हीं कंपनियों में से एक कंपनी है ब्लू प्लेनेट एशिया जिनके द्वारा ग्रेटर नोएडा में करीब 11,000 से भी ज्यादा घरों से कूड़ा उठाया जाता है, कंपनी द्वारा न सिर्फ अलग-अलग घरों से गीला और सूखा कूड़ा उठाया जाता है,

बल्कि कंपनी द्वारा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में ही एक प्लांट भी लगाया गया है, जहां इस कूड़े को अलग-अलग कर इसकी प्रोसेसिंग की जाती है और इसके बाद इस कूड़े से बायोगैस और अन्य प्रकार के ईंधन बनाए जाते हैं।

ब्लू  प्लेनेट एशिया के संस्थापक प्रशांत सिंह ने बताया कि यह रीसायकल यूनिट अपने आप में अलग है, यहां पर पहले कूड़े को अलग-अलग इलाकों से लाकर इकट्ठा किया जाता है और उसके बाद उन गुना को अलग-अलग किया जाता है, ताकि सुख कूड़ा और गीला कूड़ा अलग हो सके इसके बाद घर से निकलने वाले गीले कूड़े को अलग-अलग तरीकों से प्रक्रिया कर उसे पानी निकाला जाता है,

जिसका इस्तेमाल प्लांट में होता है और बायोगैस भी बनाई जाती है जिसका इस्तेमाल कूड़ा गाड़ियों को चलाने के लिए किया जाता है, साथ ही सूखे कूड़े जिसमें प्लास्टिक आदि तमाम सामान मौजूद रहता है उसकी अलग तरीके से प्रोसेस कर अन्य ईंधन बनाया जाता है जिससे प्लांट की अन्य मशीनें चलाई जाती हैं।


 बाइट -- प्रशांत सिंह (कंपनी संस्थापक )