प्लॉट दिलाने का झांसा देकर हड़पे सात लाख रुपये
बुलंदशहर। मोहल्ला देवीपुरा निवासी अवनीश कुमार से उनके रिश्तेदार ने ही प्लाॅट दिलाने का झांसा देकर सात लाख रुपये हड़प लिए।

प्लॉट दिलाने का झांसा देकर हड़पे सात लाख रुपये
बुलंदशहर। मोहल्ला देवीपुरा निवासी अवनीश कुमार से उनके रिश्तेदार ने ही प्लाॅट दिलाने का झांसा देकर सात लाख रुपये हड़प लिए। बैनामा न होने पर पीड़ित ने रुपये मांगे तो आरोपी ने देने से इन्कार कर दिया। साथ ही भुगत लेने की धमकी दी। पीड़ित ने एसएसपी०से कार्रवाई की मांग की है।
मोहल्ला देवीपुरा निवासी अवनीश सिंह ने एसएसपी०को तहरीर देकर बताया कि उनकी खुर्जा में एक रिश्तेदारी है। आरोपी रिश्तेदार उनका खानदानी रिश्ते से बहनोई लगता है। वह प्रोपर्टी सेल परचेज का काम भी करता है। बीते दिनों पीड़ित ने आरोपी रिश्तेदार से एक प्लॉट दिलाने की बात कही थी। जिस पर आरोपी ने उन्हें खुर्जा जंक्शन क्षेत्र में एक प्लाॅट दिखाया था। यह प्लाट सौ गज का था। आरोपी से इसका सौदा 27 लाख रुपये में तय हुआ था। पीड़ित ने बीते नवंबर माह में आरोपी को सात लाख रुपये चेक के माध्यम से दे दिए थे।
गत जनवरी माह में प्लाट का बैनामा कराने की बात तय हुई थी लेकिन समय बीतने पर आरोपी पक्ष ने बैनामा नहीं कराया गया। जब दबाव बनाया गया तो आरोपी ने बैनामा करने से इन्कार कर दिया और रकम भी नहीं लौटाई।
एसएसपी० ने पीड़ित को जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है