छत्तीसगढ़ में बोरवेल में फंसे 10 वर्षीय राहुल को निकालने के प्रयास जारी
रायपुर, 11 जून। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के ग्राम पिहरीद-मालखरौदा में 80 फीट गहरे बोरवेल में फंसे 10 वर्षीय राहुल साहू को निकालने के प्रयास जारी हैं।
रायपुर, 11 जून (। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के ग्राम पिहरीद-मालखरौदा में 80 फीट गहरे बोरवेल में
फंसे 10 वर्षीय राहुल साहू को निकालने के प्रयास जारी हैं। एनडीआरएफ की टीम बोरवेल के बगल में गड्ढा बनाने
के लिए अभी तक करीब 35 से 40 फीट खुदाई कर चुकी है। 60 फीट तक खोदने के बाद राहुल तक पहुंचने के
लिए टनल बनाई जाएगी।
एनडीआरएफ की टीम शनिवार सुबह फिर बचाव अभियान में जुट गई है। हेल्थ और स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की
टीम भी मौजूद है। खाने पीने की चीजें राहुल को रस्सी के माध्यम से पहुंचाई जा रही हैं। साथ ही पाइप के माध्यम
से राहुल को ऑक्सीजन दी जा रही है। बोरवेल से राहुल की आवाज और उसकी हलचल पूरी तरह सुनाई और
दिखाई दे रही है। वह शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे बोरवेल में गिरा था। शुक्रवार शाम से उसे बाहर निकालने का
अभियान शुरू किया गया।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि एनडीआरएफ ओडिशा की टीम ग्राम पिहरीद-मालखरौदा पहुंच चुकी है।विशेषज्ञ
मोहंती के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान जारी है। जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं।