20 मार्च को होगा बुक्स एक्सचेंज फेयर

नोएडा, 15 मार्च गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी (जीपीडब्ल्यूएस) फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंटस वेल्फेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के साथ मिलकर बुक्स एक्सचेंज फेयर (पुस्तक मेला) आयोजित करने जा रहा है।

20 मार्च को होगा बुक्स एक्सचेंज फेयर

नोएडा, 15 मार्च  गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी (जीपीडब्ल्यूएस) फेडरेशन ऑफ नोएडा
रेजिडेंटस वेल्फेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के साथ मिलकर बुक्स एक्सचेंज फेयर (पुस्तक मेला) आयोजित करने जा
रहा है।

इसका आयोजन 20 मार्च से होगा।

पेंरेंट्स एसो. के संस्थापक मनोज कटारिया ने बताया कि स्कूलों के
व्हाट्सएप ग्रुप में अभिभावक दूसरे अभिभावकों से अपने बच्चों के लिए पुस्तकें मांगते नजर आ रहे हैं।

लेकिन
अभिभावकों को यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है

कि वह अपनी पुस्तकें किसको दें और किससे अपने बच्चों के
लिए पुस्तकें ले।

इसके लिए जीपीडब्ल्यूएस ने फोनरवा के साथ मिलकर बुक्स एक्सचेंज फेयर नोएडा शुरू करने का
प्रयास किया है।

जिससे कोरोना संक्रमण की महामारी से पीड़ित अभिभावकों को मुफ्त पुस्तकें मिलने से राहत
मिलेगी।

बैठक में फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, कपिल शर्मा, विजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र नंदा आदि मौजूद रहे।