प्रयागराज में चिंतन शिविर में रेल यात्रा रिजर्वेशन वाले यात्रियों को परेशान न करें : मास्टर श्यौराज सिंह भाटी राष्ट्रीय अध्यक्ष
प्रयागराज में चिंतन शिविर में रेल यात्रा रिजर्वेशन वाले यात्रियों को परेशान न करें : मास्टर श्यौराज सिंह भाटी राष्ट्रीय अध्यक्ष

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की फौज के सिपाहियों को निर्देशित किया जाता है कि 19-20-21जनवरी को प्रयागराज में चिंतन शिविर में रेल यात्रा से आने को निर्देशित किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है कि जनरल बोगी में यात्रा करें किसी भी रिजर्वेशन वाले यात्रियों को परेशान न करें ओर अनुशासन में यात्रा करें
यात्रा करते समय असभ्यता न दिखाएं प्रथम बार टीटी या पुलिस प्रशासन आता है तो समझदारी से बात करें और ग्रुप में यात्रा करें अकेले यात्रा न करें और अगर समझदारी से नहीं किसी की समझ नहीं आता है तो सभी समूह में मिलकर एक साथ भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का नारा लगाएं
किसी को भी अगर रेल प्रशासन परेशान करता है तो सभी एकता का परिचय दिया जाए बाद बाकी संगठन की जिम्मेदारी होगी
इसलिए अपने अपने जिले से जत्था तैयार करें और अपने पड़ोसी जिले के पदाधिकारियों से संपर्क करें किस रेल से चल रहे हो सभी अपने अपने क्षेत्र से एक ही समय लगभग एक रेल से जो सुविधा जनक हो आने का प्रयास करें।