रुपए की गिरती कीमत को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
नई दिल्ली, 16 जुलाई )। युवा कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत के विरुद्ध केंद्र सरकार के खिलाफ यहां विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
नई दिल्ली, 16 जुलाई युवा कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत के विरुद्ध केंद्र
सरकार के खिलाफ यहां विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के
प्रमुख राहुल राव ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट का सीधा प्रभाव जन सामान्य की जेब पर पड़ रहा
है और बढ़ती महंगाई के कारण इसका नकारात्मक और व्यापक असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। उन्होंने
कहा कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के निर्देश के तहत युवा कांग्रेस ने दिल्ली के विभिन्न
स्थानों पर पोस्टर लगाकर विरोध किया और कहा कि इसी तरह के अभियान देश के विभिन्न स्थानों पर चलाया
जाएगा। राव ने कहा
कि आज रुपया गिरते-गिरते उस स्तर पर पहुंच गया है, जिस स्तर पर पहुंचने की कल्पना
किसी ने नहीं की।
रुपए पर जो पहले खूब बोलते थे वो आजकल मौन है और रूपया असज अपने सबसे बुरे दौर में
पहुंच गया है।