प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली, 02 जून)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली, 02 जून (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के
लोगों को शुभकामनाएं दीं

और कहा कि दक्षिण के इस प्रदेश की जनता कठिन परिश्रम और राष्ट्र की प्रगति के
प्रति अद्वितीय समर्पण के लिए जानी जाती है।


लंबे आंदोलन के बाद 2014 में आंध्र प्रदेश का पुनर्गठन कर उसमें से दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का गठन
किया गया था।

राष्ट्रपति ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को एक मार्च , 2014 को मंजूरी दी थी। तेलंगाना का गठन
दो जून, 2014 को हुआ।


मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राज्य के स्थापना दिवस पर तेलंगाना के मेरे भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं।


तेलंगाना के लोग कड़ी मेहनत करने और देश के विकास के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। तेलंगाना राज्य की
संस्कृति विश्व प्रसिद्ध है। मैं तेलंगाना के लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।’’