भाजपा ने आबकारी नीति का पुतला दहन

नई दिल्ली, 17 मार्च । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जिन शराब दुकानों की लाइसेंस की अवधि 31 मार्च को समाप्त होनी थी,

भाजपा ने आबकारी नीति का पुतला दहन

नई दिल्ली, 17 मार्च  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जिन शराब
दुकानों की लाइसेंस की अवधि 31 मार्च को समाप्त होनी थी, बिना कानूनी कार्रवाई किए

उसे अगले दो महीनों के
लिए बढ़ा दी है। इसके विरोध में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की
उपस्थिति में नई शराब नीति का पुतला दहन किया गया। आदेश गुप्ता ने कहा कि होलिका दहन के इस मौके पर

शराब नीति जैसी कुनीतियों का भी दहन जरूरी है। आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा की ओर से शराब नीति के
खिलाफ चलाए गए जनमत अभियान में 10 लाख से अधिक लोगों का समर्थन मिला।


रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि नई शराब नीति के तहत रिहायशी इलाकों, झुग्गी-झोपड़ी, गांव, कृषि योग्य जमीन
पर मकान बनाकर वहां शराब बेची जा सकती हैं, लेकिन मास्टर प्लान के मुताबिक दिल्ली में शराब के ठेके सिर्फ


डीडीए, एमसीडी, एनडीएमसी या सरकारी बाज़ार के अंदर या फिर कमर्सियल सड़क के किनारे ही खोले जा सकते हैं


जिसका उल्लंघन करके केजरीवाल सरकार ने अवैध शराब के ठेके खोले हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा का शराब नीति
के खिलाफ आंदोलन का ही नतीजा है कि आज पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग से 354 शराब के ठेके बंद करवा
दिए गए और आज सभी महिलाएं, युवा, पुरुष भाजपा के साथ हैं।


श्री बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने इस शराब नीति के तहत शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने एवं खुद
के जेब भरने के लिए दो फिसदी कमिशन को बढ़ाकर 12 फिसदी कर दिया।

इस पूरी नीति में तीन सबसे बड़े
शराब माफिया से केजरीवाल को शराब के ठेके की पहली किस्त मिल गई, लेकिन दूसरी किस्त इसलिए नहीं मिली
क्योंकि सभी शराब के ठेके घाटे में चल रहे हैं।

सैकड़ों करोड़ रुपये के घाटे में चल रहे शराब माफियाओं ने अब
अपने पैसे वापस मांगने भी शुरु कर दिए हैं।


इस मौके पर प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा,
विधायक ओम प्रकाश शर्मा एवं अनिल वाजपेयी, महिला मोर्चा की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह, प्रदेश


पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष कौशल मिश्रा सहित प्रदेश, मोर्चा, जिला एवं मंडल के पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता
उपस्थित थे।