जुमा की नमाज पर पुलिस प्रशासन द्वारा रखी गई नजर: पूर्व में प्रदेश में जगह- जगह हुए बवाल के मद्देनजर पुलिस प्रशासन दिखा सतर्क

अनुपशहर: अनूपशहर क्षेत्र की मस्जिदों पर जुमा को होने वाली नमाज के मद्देनजर प्रशासन ने एहतिहातन सभी मस्जिदों के बाहर मार्ग पर पुलिस फोर्स तैनात किया तथा कस्बे में जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों पर प्रशासन द्वारा नजर रखी गई।

जुमा की नमाज पर पुलिस प्रशासन द्वारा रखी गई नजर: पूर्व में प्रदेश में जगह- जगह हुए बवाल के मद्देनजर पुलिस प्रशासन दिखा सतर्क

आज का मुद्दा)


अनुपशहर: अनूपशहर क्षेत्र की मस्जिदों पर जुमा को होने वाली नमाज के मद्देनजर प्रशासन ने एहतिहातन सभी मस्जिदों के बाहर मार्ग पर पुलिस फोर्स तैनात किया तथा कस्बे में जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों पर प्रशासन द्वारा नजर रखी गई। प्रभारी निरीक्षक

यज्ञदत्त शर्मा भी फोर्स के साथ लगातार निगरानी करते हुए नजर आए। अनूपशहर में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनूपशहर यज्ञ दत्त शर्मा ने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की।

मुस्लिम समुदाय ने भी पुलिस प्रशासन के आग्रह को मानते हुए शांति के साथ मस्जिदों में नमाज अदा की। इस दौरान  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनूपशहर यज्ञदत्त शर्मा,

निरीक्षक महावीर प्रसाद गौतम, एसएसआई संदीप सिंह, एसआई विपिन आर्य ,जयकुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।