मेघालय में 10 लाख रुपए से अधिक की नकद राशि जब्त
शिलांग, 25 जनवरी (मेघालय के दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिले में चार लोगों के पास से 10 लाख रुपए से अधिक की नकदी बरामद की गई,
शिलांग, 25 जनवरी (। मेघालय के दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिले में चार लोगों के पास
से 10 लाख रुपए से अधिक की नकदी बरामद की गई,
जिसका वे ब्यौरा नहीं दे पाए। मुख्य
निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खारकोंगोर ने यह जानकारी दी।
सीईओ ने बताया कि जिले में उड़न दस्ते के अधिकारियों ने नकद राशि बरामद की और अभी तक
राज्य में 20 लाख रुपए से अधिक की ऐसी राशि जब्त की जा चुकी है, जिसका ब्यौरा नहीं दिया जा
सका।
सीईओ ने कहा, ‘‘उड़न दस्ते ने चार लोगों के पास से 10.35 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।’’
उन्होंने बताया कि चारों लोग नकदी संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद राशि को
जब्त कर लिया गया, लेकिन इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। सीईओ ने कहा कि
इस मामले की ‘‘जांच की जा रही है।’’
मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 27 फरवरी को होगा और राज्य में आदर्श
आचार संहिता लागू है।
सीईओ ने पहले बताया था कि मेघालय में कम से कम 34 विधानसभा क्षेत्रों
की पहचान
‘‘व्यय के लिहाज से संवेदनशील’’ स्थानों के रूप में की गई है और इन क्षेत्रों में कड़ी
निगरानी की जाएगी।