लखनऊ में 5 जगह आगजनी में करोड़ों की संपत्ति राख

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेंगर्मियों की शुरुआत होते ही आग आफत का रूप लेने लगी है। रविवार को लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम सहित चार जगह आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया

लखनऊ में 5 जगह आगजनी में करोड़ों की संपत्ति राख

लखनऊ में 5 जगह आगजनी में करोड़ों की संपत्ति राख

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेंगर्मियों की शुरुआत होते ही आग आफत का रूप लेने लगी है। रविवार को लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम सहित चार जगह आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग के मुताबिक गोमतीनगर के विश्वासखंड में आग की दो घटनाएं हुईं। गोमतीनगर विस्तार निवासी अंकित गोयल के एचपी डीलरशिप के ऑफिस और गोदाम में आग लग गई। लपटों ने बगल के मकान को भी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मियों ने मकान में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। विश्वास खंड में नेहरू एन्क्लेव के पास डिफेंस लैंड पर रखे पाइप के बंडलों में आग से अफरातफरी मच गई। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के मुताबिक पाइप ग्रीन गैस लिमिटेड के थे।

वहीं, ग्राीन गैस के अधिकारियों ने उनके पाइप होने से इनकार किया है। ऐशबाग में एक मकान में आग लग गई और इसे बुझाने में मकान मालिक पिंटू बजाज झुलस गए। महिगवां के गनेशपुर में किसान राजकुमार के मकान में सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। आग से किसान की पूरी गृहस्थी राख हो गई। मलिहाबाद के औलिया खेड़ा गांव में आग लगने से किसान अजीत कुमार का घर राख हो गया।

ये गलतियां न करें


1. घर में कपड़े, सोफा, बेड आदि, पास के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न रखें। हीट होने से आग लग सकती है।
2. LPG सिलिंडर बिना चेक किए किचन में न लगाएं।
3. वायरिंग पर अधिक लोड से भी आग लग जाती है।
4. पुराने स्विच को बार-बार ऑन-आफ करने से भी स्पार्किंग होती है।

क्या करना चाहिए


1. आग लगते ही दमकल के साथ ही बिजली विभाग को जरूर कॉल करें।
2. कभी लिफ्ट का यूज न करें, सीढ़ियों से उतरें।
3. फंसें तो बालकनी या छत पर आ जाएं, छत के दरवाजे पर लॉक न लगाएं।
4. मुंह पर गीला कपड़ा रखकर निकलें। पहले बुजुर्ग-बच्चों को निकालें।