बहराइच डग्गामार वाहनों के खिलाफ सड़क पर उतरे रोडवेजकर्मी मुख्य सड़क पर बसें खड़ी कर लगाया जाम
बहराइच, यूपी के बहराइच में रोडवेज बस स्टैंड के चालक और परिचालक ने सोमवार सुबह डग्गामार वाहन से सवारी न बैठाने की बात कही। इससे सभी ने बवाल शुरू कर दिया।

बहराइच डग्गामार वाहनों के खिलाफ सड़क पर उतरे रोडवेजकर्मी मुख्य सड़क पर बसें खड़ी कर लगाया जाम
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का मुद्दा
बहराइच, यूपी के बहराइच में रोडवेज बस स्टैंड के चालक और परिचालक ने सोमवार सुबह डग्गामार वाहन से सवारी न बैठाने की बात कही। इससे सभी ने बवाल शुरू कर दिया। जिसके चलते रोडवेज बस के चालकों ने मुख्य सड़क पर बसें खड़ी कर जाम लगा दिया। एक किलोमीटर की दूरी में डग्गामार वाहनों के न रुकने की सहमति बनने के बाद जाम हटाया गया। इस दौरान यात्री काफी परेशान रहे।
शहर के कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा में रोडवेज बस स्टैंड स्थित है। स्टैंड के निकट सोमवार को लखनऊ जा रही रोडवेज बस के सामने ही डग्गामार वाहन चालक ने सवारी बैठाई। इसका रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने विरोध जताया। तो डग्गामार वाहन के चालक ने विरोध करते हुए अपशब्द कहे।
इससे मामला बढ़ गया और रोडवेज बस के चालकों ने लखनऊ, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, रूपईडीहा समेत अन्य जिलों को जाने वाले रोडवेज बसों को बीच सड़क खड़ा कर सड़क जाम कर दिया गया। साथ ही सभी ने आरटीओ को मौके पर बुलाने की मांग शुरू कर दी। आधे घंटे बाद आरटीओ ओपी सिंह मौके पर पहुंचे। इस पर रोडवेज कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यातायात निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा और चौकी इंचार्ज अभिलाख सिंह मौके पर पहुंचे। सभी ने मामला शांत कराया। इसके बाद सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में आरटीओ और रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ज्ञान चंद ने बस चालक और परिचालकों से वार्ता की। एक किलोमीटर के दायरे में डग्गामार वाहनों के होने पर कार्यवाही करने की बात पर धरना शांत हुआ।
जिस पर चक्काजाम समाप्त हुआ।।इस दौरान लगभग एक घंटे जाम की स्थिति को लेकर यात्री हलाकान रहे।