सख्ती : 30 जून के बाद बिना मीटर वाले ऑटो होंगे जब्त

गुरुग्राम, 15 जून ()। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिले में चल रहे सभी ऑटो रिक्शा के चालकों से 30 जून तक किराया मीटर लगवाना सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।

सख्ती : 30 जून के बाद बिना मीटर वाले ऑटो होंगे जब्त

गुरुग्राम, 15 जून (। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिले में चल रहे सभी ऑटो रिक्शा के
चालकों से 30 जून तक किराया मीटर लगवाना सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।

30 जून के बाद बिना मीटर
वाले ऑटो रिक्शा को जब्त करना शुरू कर दिया जाएगा।


जिले में चल रहे ऑटो रिक्शा में सफर के दौरान लोगों को किराये से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो,
इसके मद्देनजर प्रशासन ने सभी ऑटो रिक्शा में किराया मीटर लगाने के निर्देश दिए हुए हैं। उपायुक्त निशांत


कुमार यादव ने कहा कि किसी भी शहर की छवि सुधारने में वहां की यातायात व्यवस्था का महत्वपूर्ण रोल होता
है।

उन्होंने कहा कि आज देश-विदेश में गुरुग्राम की मिलेनियम सिटी के रूप में एक अलग पहचान है। ऐसे में यहां
आने वाले लोग शहर की एक बेहतर छवि लेकर जाएं,

इसके लिए हमें सामूहिक रूप से इस दिशा में कार्य करना
होगा।


उन्होंने कहा कि जिले में ऑटो रिक्शा की संख्या 18 हजार के करीब है। जिले के सभी ऑटो रिक्शा चालकों को
आरटीए विभाग द्वारा रजिस्टर में एंट्री के बाद अस्थाई पहचान पत्र दिए जाएंगे ताकि किसी भी अपराध की स्थिति


में संबंधित व्यक्ति की पहचान की जा सके। इसके साथ साथ यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए सभी
ऑटो चालकों को ड्रेस कोड अपनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिन भी ऑटो में अभी तक किराया
मीटर नहीं लगा है वह कार्रवाई से बचने के लिए 30 जून से पहले इन्हें अनिवार्य तौर पर लगवाना सुनिश्चित करें।