संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव
ग्रेटर नोएडा, नोएडा सेक्टर-137 स्थित पूर्वांचल रायल सोसायटी से दो दिन पहले लापता हुई महिला का शव घर के समीप झाड़ियों में मिला है।
ग्रेटर नोएडा, नोएडा सेक्टर-137 स्थित पूर्वांचल रायल सोसायटी से दो दिन पहले लापता हुई
महिला का शव घर के समीप झाड़ियों में मिला है।
सूचना पर पहुंची नोएडा सेक्टर-142 थाना पुलिस ने शव को
कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर डीसीपी हरीश चंदर, आइपीएस अंकिता, एसीपी पीपी
सिंह व फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच की।
पूर्वांचल रायल सिटी सोसायटी के टावर संख्या चार में विजेंद्र प्रसाद
परिवार के साथ रहते हैं। वे एक आइटी कंपनी में अधिकारी हैं।
उनकी पत्नी ममता (47) भी एक आइटी कंपनी में
कार्यरत थी, लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। उनके दो बच्चे हैं।
सोसायटी में परिवार पहली मंजिल पर रहता है।
सीढ़ी के बगल में गैलरी की झाड़ियों में बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे ममता का शव पड़ा मिला। टावर के
सुरक्षा गार्ड ने सूचना पीड़ित स्वजन के साथ पुलिस को दी।
पुलिस के मुताबिक, महिला के सिर में चोट लगी थी।
शव बालकनी से थोड़ा आगे झाड़ियों में पड़ा था। देखने पर शव दो दिन पुराना लग रहा है। महिला के पति विजेंद्र
प्रसाद के मुताबिक, नौ मई को जब वह सुबह उठे तो उनकी पत्नी ममता गायब थी।
सभी जगह तलाश करने के
बाद जब महिला नहीं मिली तो पहले पुलिस चौकी और बाद में थाना सेक्टर-142 जाकर गुमशुदगी की तहरीर दी।
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि महिला दो दिन से लापता थी।
सोसायटी की सीढि़यों के समीप झाड़ियों में उसका
शव मिला है। महिला के सिर पर चोट लगी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है।