नगीना क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर भाकियू अराजनैतिक का जबरदस्त धरना प्रदर्शन

नगीना : सीओ संग्राम सिंह द्वारा भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नगर उपाध्यक्ष केसर सुल्तान के साथ अभद्रता करने के विरोध तथा एक किसान की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीओ कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन

नगीना क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर भाकियू अराजनैतिक का जबरदस्त धरना प्रदर्शन

नगीना : सीओ संग्राम सिंह द्वारा भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नगर उपाध्यक्ष केसर सुल्तान के साथ अभद्रता करने के विरोध तथा एक किसान की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीओ कार्यालय के बाहर

जबरदस्त प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिया। करीब दो घंटे बाद सीओ संग्राम सिंह व एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह धरना दे रहे किसानों के बीच आकर बैठ गए।

सीओ संग्राम सिंह ने केसर सुल्तान के मामले में होली के बाद मुकदमा दर्ज कराने तथा किसान की हत्या का खुलासा भी जल्दी ही करने का आश्वासन दिया। सीओ तथा एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।


             भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने पहले अपनी मासिक बैठक सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रांगण में की और सीओ नगीना संग्राम सिंह की हठधर्मिता, हिटलरसाही व लोगों के साथ अभद्रता करने के खिलाफ आंदोलन की

रणनीति बनाई।बैठक में शामिल सैकड़ों किसान सीओ संग्राम सिंह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कंपाउंड स्थित सीओ कार्यालय पर पहुंचे और पल्ला बिछाकर बैठ गए।किसान नेताओं ने यूनियन के नगर उपाध्यक्ष केसर सुल्तान

के साथ 28 फरवरी को सीओ द्वारा की गई अभद्रता तथा पुलिस द्वारा एक किसान की हत्या का खुलासा न करने पर जबरदस्त आक्रोश जताते हुए विचार व्यक्त करने शुरू कर दिए।

भाकियू(अराजनैतिक)के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सीओ संग्राम सिंह किसानों के बीच आकर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करते तो धरने को बेमियादी कर दिया जाएगा।धरना स्थल पर अनुज तोमर के संचालन में

आयोजित बैठक को यूनियन के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही,कोतवाली ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी रावेंद्र सिंह,धामपुर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद राजपूत,बढ़ापुर ब्लॉक अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,नगीना तहसील अध्यक्ष चौधरी नामेंद्र सिंह,नगराध्यक्ष कुंवर हर्षवर्धन सिंह,नगर उपाध्यक्ष

केसर सुल्तान,जिला सचिव ओमप्रकाश सिंह,चौधरी समरपाल सिंह,कृष्ण कुमार त्यागी,बिजेंद्र सिंह,अक्षय त्यागी, मंदीप त्यागी,नरेश त्यागी,अवधेश वशिष्ठ,कुंवरपाल,

ओमप्रकाश,नागेंद्र कुमार,मोहम्मद आसिफ,ठाकुर अनुराग,रुद्राक्ष वशिष्ठ समेत सैकड़ों किसानों ने संबोधित किया।
________

नगीना : करीब दो घंटे बाद सीओ संग्राम सिंह तथा एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह धरना स्थल पर आए तथा पल्ले पर ही किसानों के बीच आकर बैठ गए और किसानों की समस्याओं को सुना।जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही तथा नगर अध्यक्ष कुंवर हर्षवर्धन सिंह ने केसर

सुल्तान के साथ अभद्रता का मुद्दा उठाया और केसर सुल्तान के साथ चार लाख रूपए की चीटिंग करने वाले नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने तथा गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की

।सीओ संग्राम सिंह ने होली के बाद मुकदमा दर्ज करा कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी करने का आश्वासन दिया।करीब दो माह पूर्व कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम विश्नोई वाला निवासी किसान नरेंद्र चौधरी की हत्या का खुलासा पुलिस द्वारा अभी तक न

करने का मुद्दा उठाया और हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की।सीओ ने इस मामले का भी शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया।

सीओ संग्राम सिंह तथा एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया है।