होली के जुलूस मार्गों का पुलिस ने किया ड्रोन कैमरे से निरीक्षण
नगीना : नगर मे शुक्रवार के दिन निकलने वाले गुलाल के जुलूस द्वादशी की तैयारियों को जहा जुलूस आयोजकों द्वारा पूंड कारलिया गया वही पुलिस प्रशासन ने भी जुलूस मार्ग का पैदल गश्त करते हुए।
नगीना : नगर मे शुक्रवार के दिन निकलने वाले गुलाल के जुलूस द्वादशी की तैयारियों को जहा जुलूस आयोजकों द्वारा पूंड कारलिया गया वही पुलिस प्रशासन ने भी जुलूस मार्ग का पैदल गश्त करते हुए।
ड्रोन कैमरे कि मदद से जायज़ा लिया इस मौके पर मौजूद सीओ नगीना संग्राम सिंह ने बताया कि द्वादशी के जलूस को शांति पूर्वक ढंग से संपंत्र कराने के लिए प्रयास रथ है।
जिसके चलते जुलूस मार्ग मे पड़ने वाले सभी स्थानों का ड्रोन कैमरे द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें देवता के मंदिर से लेकर जहा से जलूस प्रारंभ होगा
और गांधी मूर्ति तक इन स्थानों पर पड़ने वाले सभी धार्मिक स्थलों कि सुरक्षा व जलूस कि सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरे कि मदद ली जा रही है
साथ ही पुलिस इन स्थानों पर मौजूद रहेगी। इस गश्त के दौरान सीओ संग्राम सिंह थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार उप निरीक्षक राजकुमार नैन उप निरीक्षक गजेंद्र उज्जवल उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह पवार आरक्षी सोमेश कसाना
आरक्षी ललित व जलूस आयोजकों मे से राजकुमार राजू विश्नोई सानू मित्तल लवी मित्तल सभासद संजीव दत्त उर्फ गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।