नोडल अधिकारी ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नोडल अधिकारी ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश नोडल अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज जाकर किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण बच्चों व 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की अलग-अलग सूची बनाई जाए-नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी ने की अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों से फोन पर वार्ता नोडल अधिकारी ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया वैक्सीनेशन के कार्यों का निरीक्षण
नोडल अधिकारी व प्रदेश के राहत आयुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने आज कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमान्ड एंड कंट्रोल सेंटर (आई सी सी सी) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहां की जितने मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं उनमें से कितने क्रिटिकल हैं ,कितने वेंटिलेटर पर हैं व कितने ऑक्सीजन पर हैं इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को होनी चाहिए।
उन्होंने अस्पतालों में भर्ती कुछ मरीजों से फोन पर वार्ता की तथा उनका हालचाल जाना। उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से कहा कि उन्हें शासन ने भेजा है अगर कोई दिक्कत व परेशानी है तो बताएं। इस पर मरीजों व उनके तीमारदारों ने बताया कि अस्पताल में कोई परेशानी नहीं है अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
नोडल अधिकारी ने कंट्रोल रूम के प्रभारियों को निर्देशित किया कि बच्चों व 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की अलग-अलग सूची बनाई जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि भर्ती बच्चों का अस्पतालों से फीडबैक लिया जाएद्य उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों का सही प्रकार से सैनिटाइजेशन हो यह सुनिश्चित कराए। नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि प्राइवेट अस्पताल कोविड मरीजों से निर्धारित दर के अनुरूप ही चार्ज करें ,यह सुनिश्चित किया जाएद्य
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी श्री रणवीर प्रसाद ने वहां बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रेनर को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने के लिए कहा साथ ही पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को भी नियमित रूप से विजिट करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस लाइन का निरीक्षण कर वहां किए जा रहे हैं वैक्सीनेशन के कार्यों को देखा।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी शर्मा ने बताया कि आज होम आइसोलेशन में 3192 व्यक्ति है तथा 31 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं सभी से बराबर संपर्क किया जा रहा हैद्य
इस अवसर पर सीडीओ एस चैधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, डॉक्टर सुधीर, डॉक्टर वी पी शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।