बीरभूम नरसंहार : थाना प्रभारी और मिहिलाल को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ

कोलकाता, 29 मार्च पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लॉक के बगटुई गांव में आगजनी में अबतक हुई नौ लोगों की मौत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच तेज कर दी है।

बीरभूम नरसंहार : थाना प्रभारी और मिहिलाल को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ

कोलकाता, 29 मार्च  र्पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लॉक के बगटुई गांव में
आगजनी में अबतक हुई नौ लोगों की मौत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच तेज कर दी है।


रामपुरहाट में केंद्रीय एजेंसी की ओर से बनाए गए अस्थाई कैंप में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन मिहिलाल शेख
को अन्य आरोपितों के साथ बिठाकर पूछताछ की जा रही है। मिहिलाल के पूरे परिवार को जिंदा जला दिया गया
है।


इस मामले में गिरफ्तार किए गए रामपुरहाट के ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष अनारूल हुसैन के साथ सोमवार को
मिहिलाल शेख को बिठाकर पूछताछ हुई थी।

अब मंगलवार को एक बार फिर सीबीआई की टीम ने मिहिलाल को
अस्थाई कैंप में ले गई है,

जहां रामपुरहाट के निलंबित थाना प्रभारी त्रिदीप प्रमाणिक के साथ बिठाकर पूछताछ की
जा रही है। सीबीआई के बुलावे पर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे त्रिदीप केंद्रीय एजेंसी के अस्थाई कैंप में पहुंचे थे,

जहां उनसे पूछताछ शुरू हुई है। इसके अलावा इस मामले में निलंबित एसडीपीओ शायन अहमद से भी पूछताछ की
तैयारी की जा रही है।