विधायक की फटकार के बाद बनने लगी प्रधानमंत्री योजना की सड़क -छह माह से ठप था कुशीनगर के सपहा-फोरलेन लिंक पिच सड़क का कार्य

कुशीनगर, 30 मार्च)। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पांच करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का कार्य छह माह से ठप था।

विधायक की फटकार के बाद बनने लगी प्रधानमंत्री योजना की सड़क -छह माह से ठप था कुशीनगर के सपहा-फोरलेन लिंक पिच सड़क का कार्य

कुशीनगर, 30 मार्च । प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पांच करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क
का कार्य छह माह से ठप था।

कार्यदाई संस्था ने सड़क पर गिट्टी गिराकर छोड़ दिया था। लोग सांसत झेलने को
मजबूर थे।


विधायक पीएन पाठक ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई, तब विभाग की नींद खुली। रात में ही विभाग के कर्मचारी
मशीनरी व निर्माण सामग्री लेकर मौके पर पहुंच गए।

बुधवार सुबह कार्य शुरू हुआ देख लोगों ने प्रसन्नता जाहिर
की। सात किमी लम्बी सड़क सपहा को प्रेमवलिया में फोर लेन से जोड़ती है।

मध्य में प्रसिद्ध मैनपुर कोट देवी का
स्थान है। गत वर्ष बरसात के बाद कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने सड़क पर गिट्टी गिराकर छोड़
दिया था।

गिट्टियों के उखड़ जाने के कारण आवागमन में काफी असुविधा होती थी। स्थिति यह हुई कि आसपास
के एक दर्जन गांवों के लोगों सांसत झेलने को मजबूर हो गए।

शारदीय नवरात्रि में दूर-दूर से दर्शन के लिए आ रहे
श्रद्धालुओं को तकलीफ हुई सो अलग।

विभाग के लोग चुनाव अधिसूचना होने का बहाना बनाकर कार्य को टाल रहे
थे। क्षेत्रीय लोगों ने विधायक से गुहार लगाई तो उन्होंने विभाग के जिम्मेदारों को फटकार लगाई और तुरन्त कार्य
शुरू कराने का निर्देश दिया।


विधायक ने बताया कि चैत्र नवरात्र को देखते हुए संबंधित विभाग को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
सड़क का निर्माण मानक अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि लापरवाही सामने आई तो


कार्रवाई भी तय है। पुराने कार्यों पर अधिसूचना प्रभावी नहीं है।

प्रभावित रामायण कुशवाहा, प्रभुनाथ प्रसाद, मुन्ना
राय, राजदेव रावत, लक्ष्मण वर्मा आदि ने सड़क निर्माण शुरू होने पर प्रसन्नता जताई है।