सरकारी खाद गोदाम पर डीएपी खाद का किया गया वितरण सभी किसानों को नही मिला खाद
अहमदगढ़*शिकारपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव हजरतपुर में बहु उद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति पर डीएपी खाद का वितरण किया गया जहाँ पर गुरुवार को एक ट्रक खाद आया था
अहमदगढ़*शिकारपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव हजरतपुर में बहु उद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति पर डीएपी खाद का वितरण किया गया जहाँ पर गुरुवार को एक ट्रक खाद आया था
जिसको समिति सचिव द्वारा किसानों को बांट दिया लेकिन कुछ किसानों को खाद नही मिल सका और कुछ किसान मायूस होकर बैरंग लौट गए जैसे ही खाद आने की सूचना किसानों को मिली तो वह खाद गोदाम की तरफ दौड़ पड़े और लाईन में लग कर अपनी बारी आने का इंतजार करने लगे देखते ही देखते किसानों की गोदाम पर भीड़ लग गई भीड़ के चलते हुए अहमदगढ़ थाने का पुलिस बल तैनात किया गया
जिसकी देख रेख में खाद का सकुशल खाद का वितरण हो सका उधर भाकियू (टिकैत)के ब्लॉक अध्यक्ष केपी सिंह ने सरकार से मांग की है कि किसानों को खाद की बहुत जरूरत है
जल्द सरकारी खाद गोदामों पर भरपूर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए क्योंकि की किसानों की गेंहू की बुवाई शुरू हो चुकी है।