गाजियाबाद पुलिस ने कूरियर से वापस मंगवाए चुराए गए 70 मोबाइल फोन

गाजियाबाद। चोरी, गुम और लूटे गए मोबाइलों को पता कर गाजियाबाद पुलिस ने लोगों को सौंप दिए।

गाजियाबाद पुलिस ने कूरियर से वापस मंगवाए चुराए गए 70 मोबाइल फोन

गाजियाबाद पुलिस ने कूरियर से वापस मंगवाए चुराए गए 70 मोबाइल फोन

गाजियाबाद। चोरी, गुम और लूटे गए मोबाइलों को पता कर गाजियाबाद पुलिस ने लोगों को सौंप दिए। नगर जोन की स्वॉट, सर्विलांस टीम और सभी थानों की पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर इन फोन को बरामद किया। इतना ही नहीं करीब 70 मोबाइल जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा, छत्तीसगढ़, केरल समेत अन्य दूरदराज में इस्तेमाल हो रहा था। इन्हें वहां से कूरियर से मंगवाया गया। वापस मिलने की उम्मीद खोए चुके लोगों को जब उनके कीमती फोन मिले तो चेहरा खिल उठा। उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया। पुलिस ने 425 मोबाइल बरामद किए, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।

गाजियाबाद पुलिस के सीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर दर्ज मोबाइल चोरी, गुम या लूटने की शिकायतों को देखते हुए मोबाइल को ट्रेकिंग पर लगाया गया। जैसे ही मोबाइल ऑन हुए वैसे ही पुलिस को लोकेशन की जानकारी मिल गई। इसके बाद लोगों से इसे बरामद किया गया। ये मोबाइल दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य शहर व राज्यों से बरामद किए गए।

डीसीपी ने बताया कि इन मोबाइल को दूरदराज के क्षेत्रों में सस्ते दामों पर बेचा गया था। इनमें से कुछ पुलवामा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत अन्य दूरदराज के शहर और राज्यों में लोग चला रहे थे। पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर उनसे संपर्क किया। पुलिस ने उन्हें बताया कि ये मोबाइल गाजियाबाद से चोरी या छीना गया फोन है। 70 लोगों ने गाजियाबाद पुलिस को मोबाइल कूरियर किए हैं।

लोहिया नगर निवासी रिंकी शुक्ला ने बताया कि एक दिसंबर 2024 को देहरादून जाते समय रेलवे स्टेशन के आसपास उनका मोबाइल गुम हुआ था। उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। मोबाइल में काफी जरूरी दस्तावेज थे। गाजियाबाद पुलिस ने मोबाइल ढूंढकर उन्हें दिया। उन्हें उम्मीद नहीं थी। महरौली निवासी आशु सेन का मोबाइल भी खो गया था, जिसे पाकर वह काफी खुश हैं। राकेश मार्ग निवासी मोनिका ने बताया कि उनका मोबाइल चोरी हो गया था।

काफी समय बीत जाने के बाद भी मोबाइल नहीं मिला तो उन्होंने उम्मीद ही छोड़ दी थी। जब पुलिस ने कॉल कर मोबाइल वापस मिलने के बारे में बताया तो वह काफी खुश हैं। सभी पुलिस को धन्यवाद दिया है।