हॉस्टल से संदिग्ध हालात में तीन छात्राएं लापता

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के हॉस्टल से संदिग्ध हालात में तीन छात्राएं लापता हो गईं।

हॉस्टल से संदिग्ध हालात में तीन छात्राएं लापता

गाजियाबाद से बड़ी खबर  3 छात्राएं लापता

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के हॉस्टल से संदिग्ध हालात में तीन छात्राएं लापता हो गईं। मंगलवार सुबह इसकी जानकारी मिली तो स्कूल और हॉस्टल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए। काफी तलाश के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर किशोरियों की तलाश की जा रही है। परिवार वालों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। हॉस्टल में रह रहीं अन्य छात्राओं से भी उनके बारे में पूछताछ की जा रही है।

गाजियाबाद की अलग-अलग कॉलोनियों में रहने वाली 15 से 16 साल की तीन किशोरियां कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छठी और 8वीं क्लास में पढ़ती हैं। हॉस्टल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों छात्राएं सोमवार रात को सामान्य तरीके से ही थीं। खाना खाकर वे अपने रूम में सोने चली गई थीं। सुबह उठने के बाद स्कूल कर्मचारियों ने हाजिरी ली तो तीनों छात्राएं गैरहाजिर थीं। इसके बाद स्कूल परिसर में उनकी तलाश शुरू की गई। काफी ढूंढ़ने के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो दूसरी छात्राओं से पूछताछ की गई।

दूसरी छात्राओं ने भी लापता छात्राओं के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया। इधर, इस मामले में छात्राओं के परिवार के लोगों को सूचना देकर उनके घर जाने के बारे में पूछा गया। लेकिन, उन्होंने भी इनकार कर दिया। उधर, छात्राओं के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। स्कूल प्रबंधन से पूछताछ के बाद हॉस्टल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। इसके अलावा छात्रों के संपर्क में जो लोग थे, उनसे भी बात कर बयान लिए गए। वहीं, एनबीटी रिपोर्टर की एक छात्रा के परिजन से फोन पर बात हुई। लेकिन, वह इस संबंध में कुछ भी बोलने को राजी नहीं हुए।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि किशोरियां सुबह करीब 5 बजे हॉस्टल से निकली हैं।

हॉस्टल की दीवार भी ऊंची नहीं है। इसके अलावा कुछ जगहों पर कंस्ट्रक्शन होने से दीवार टूटी हुई है। पुलिस जांच में हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब मिले हैं। एक कमरे में लगे कैमरे से पुलिस को काफी धुंधली फुटेज मिली है। डीसीपी ने बताया कि किशोरियों के सुबह निकलने के बारे में पता चला है। आसपास के एरिया को चेक किया जा रहा है। रूट के कैमरों को भी पुलिस देख रही है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि गेट पर पीआरडी के जवान की ड्यूटी दिन में रहती है। इस घटना के बाद रात की ड्यूटी के बारे में पता किया गया तो किसी के नहीं होने की बात सामने आई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग भी जानकारी जुटा रहा है। हॉस्टल में डीन की जिम्मेदारी के बारे में पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।

सीडीओ अभिनव गोपाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन स्तर पर एक जांच कमिटी का गठन किया जा रहा है। यह कमिटी सभी फैक्ट्स की जांच करेगी। छात्राएं कैसे निकलीं और इसमें किसकी लापरवाही रही, यह भी पता किया जा रहा है। जो कमियां सामने आएंगी, उसकी भी जांच कराई जाएगी।

हॉस्टल से तीन छात्राओं के संदिग्ध हालात में लापता होने की सूचना मिलने पर शासन स्तर पर बैठे शिक्षा विभाग के अधिकारियों में भी खलबली मची हुई है। उन्होंने स्कूल के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर वॉर्डन तक से बातचीत की। इस संबंध में पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।