PM Modi को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से हुए सम्मानित

कुवैत में प्रधानमंत्री मोदी को वहां के सर्वोच्चनागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। कुवैत के अमीर अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीरसे सम्मानित किया।

PM Modi को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से हुए सम्मानित

PM Modi को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से हुए सम्मानित

कुवैत में प्रधानमंत्री मोदी को वहां के सर्वोच्चनागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। कुवैत के अमीर अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया।पीएम मोदी कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इससे पहले 19 देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनेसर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं। इस लिस्ट में शुमार होने वाला यह 20वां देश है।पीएम मोदी को यह सम्मान भारत और कुवैत के बीच अच्छे संबंधों को मजबूत करने के लिए
प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार दिया गया है।

द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर मित्रता के संकेतके रूप में राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी संप्रभुओं और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान कियाजाता है। पीएम मोदी से पहले बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को भी
;द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर प्रदान किया जा चुका है।बीते माह इन देशों ने किया था पीएम मोदी को सम्मानित
इससे पहले पिछले महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना और बारबाडोस ने पीएम मोदीको अपनेसर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया था।

गुयाना ने पीएम मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीयसम्मान- द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया था, वहीं बारबाडोस में पीएम मोदी को
प्रतिष्ठित ऑनररी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस सम्मान दिया गया था। डोमिनिका ने भी उन्हेंहाल ही में सर्वोच्च सम्मान दिया था।किन-किन देशों से मिल चुका है पीएम मोदी को सम्मानवैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सर्वाधिक है। एक सर्वे में उन्हें सबसे लोकप्रियनेता करार दिया गया था। इतना ही नहीं कई देश भी उन्हें अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित कर
चुके हैं।

क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर उनके नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 से अबतक 20 देशों के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों समेत संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार से भीसम्मानित किया गया है।अफगानिस्तान और फिलिस्तीन से भी पीएम मोदी हो चुके हैं सम्मानितबता दें कि पीएम मोदी को साल 2016 में अफगानिस्तान द्वारा स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीरअमानुल्लाह खान, फरवरी 2018 में फिलिस्तीन द्वारा ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन,अक्तूबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा यूएन चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड दिया गया था। वहीं, अप्रैल2019 में यूएई द्वारा ऑर्डर ऑफ जायद और अप्रैल 2019 में ही रूस द्वारा ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयूअवार्ड से सम्मानित किया गया था।

इसके अलावा, पीएम मोदी को जून 2019 में मालदीव से ऑर्डरऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ इज़ुद्दीन, अगस्त 2019 में बहरीन द्वारा किंग हमाद ऑर्डर ऑफ दरेनेसां, दिसंबर 2020 में अमेरिका द्वारा लीजन ऑफ मेरिट, दिसंबर 2021 में भूटान द्वारा ऑर्डरऑफ द ड्रैगन किंग और इस साल मई में फिजी द्वारा ऑर्डर ऑफ फिजी और पापुआ न्यू गिनीद्वारा ऑर्डर ऑफ लोगोहू से सम्मानित किया गया था।मिस्र ने भी पीएम को दिया है सर्वोच्च राजकीय सम्मानवहीं, पिछले साल जून में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने प्रधानमंत्री मोदी को ऑर्डरऑफ द नाइल पुरस्कार से सम्मानित किया।

यह मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है। मई 2023में पापुआ न्यू गिनी द्वारा कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू, मई 2023 में कंपेनियन ऑफ दऑर्डर ऑफ फिजी, मई 2023 में पलाऊ गणराज्य द्वारा एबाकल पुरस्कार से सम्मानित किया गया
था।पुरस्कार देने में फ्रांस और रूस ने भी नहीं छोड़ी है कोई कसरजुलाई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस ने लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। यह फ्रांसका सर्वोच्च सम्मान है।

पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। लीजन ऑफऑनर दुनिया भर के चुनिंदा प्रमुख नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया गया है। इनमें दक्षिणअफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, वेल्स के तत्कालीन राजकुमार किंग चार्ल्स, जर्मनी की पूर्वचांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुट्रोस बुट्रोस-घाली समेत अन्य शामिल हैं।

बीते जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्र्यू एपोस्टल’ सेसम्मानित किया गया।