बहराइच फोन पर बात करने के बाद बेटे ने फंदा लगाकर दी जान

बहराइच जिले के नानपारा तहसील के राजस्व निरीक्षक के बेटे ने शहर में स्थित किसान आश्रम के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।

बहराइच फोन पर बात करने के बाद बेटे ने फंदा लगाकर दी जान

बहराइच फोन पर बात करने के बाद बेटे ने फंदा लगाकर दी जान

बहराइच जिले के नानपारा तहसील के राजस्व निरीक्षक के बेटे ने शहर में स्थित किसान आश्रम के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। साथी छात्रों ने दरवाजा तोड़कर उसे अस्पताल ले गए, लेकिन परीक्षण के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव निवासी बर्दिया गांव निवासी अमन (25) पुत्र रामपाल चौधरी शहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के किसान आश्रम में किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करता था। वह शिक्षक बनने के लिए कोचिंग भी करता था। सोमवार रात 10 बजे के आसपास अमन किसी से फोन पर बात कर रहा था। इसके बाद कमरे में गया और फंदे से लटक गया। अमन का फोन रिसीव न होने पर उसके साथी छात्र कमरे पर गए।

सभी ने दरवाजा खोला तो वह फंदे से लटकता मिला। जिसके बाद साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस पर परिवार को सूचना दी गई।परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। कोतवाली देहात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मालूम हो कि मृतक के पिता रामपाल चौधरी नानपारा तहसील में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। मृतक घर का इकलौता बेटा था।