सूरज पल उर्फ भोले बाबा सत्संग हादस: घायलों की सेवा कर रहा बागरंग दल

हाथरस सिकन्द्रराराऊ में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुए हादसे में जिला हाथरस विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल संगठन द्वारा लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है।

सूरज पल उर्फ भोले बाबा सत्संग हादस: घायलों की सेवा कर रहा बागरंग दल

सूरज पल उर्फ भोले बाबा सत्संग हादस: घायलों की सेवा कर रहा बागरंग दल

हाथरस सिकन्द्रराराऊ में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुए हादसे में जिला हाथरस विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल संगठन द्वारा लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है। सभी कार्रकर्ता और पदाधिकारी घायलों को स्वल्पाहार के साथ उनको लाने ले जाने में भी सहयोग कर रहे है।


  गुरूवार को भी बजरंगियों एवं विहिप कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल बांग्ला में जाकर घायलों को भोजन सामिगी बांटी तथा घायलों का उपचार में सहयोग किया। इसके अलावा घायलों के जो परिजन यहां मौजूद नहीं हैं उनसे लगातार संपर्क बनाते हुए घायलों की कुशलक्षेम दे रहे है।

इस दौरान नरेंद्र सिंह जिला मंत्री, कपिल जी संगठन मंत्री, मुकेश जी कोषाध्यक्ष, जिला संयोजक मोहित गौड, किशन हाथरस नगर संयोजक, विशाल जी सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, सतबीर सिंह सासनी नगर संयोजक व सहसंयोजक पवन, जतिन, सत्यम, शैलू समामई संयोजक सह संयोजक, गौरांश ग्राम रुदायन संयोजक, अनिल कुमार नगला फतेला संयोजक आदि मौजूद रहे।