श्रीव्यास तपोवन (श्रीराम गौ सेवा कुंज) में पंच दिवसीय श्रीहनुमान महायज्ञ 07 फरवरी से
वृन्दावन।गोवर्धन रोड़-ग्राम बहुलावन (बाटी) स्थित श्रीव्यास तपोवन (श्रीराम गौ सेवा कुंज) में श्रीराम मित्र मंडल (रजि.) के द्वारा पंच दिवसीय श्रीहनुमान महायज्ञ दिनांक 07 से 11 फरवरी 2025 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।

श्रीव्यास तपोवन (श्रीराम गौ सेवा कुंज) में पंच दिवसीय श्रीहनुमान महायज्ञ 07 फरवरी से
वृन्दावन।गोवर्धन रोड़-ग्राम बहुलावन (बाटी) स्थित श्रीव्यास तपोवन (श्रीराम गौ सेवा कुंज) में श्रीराम मित्र मंडल (रजि.) के द्वारा पंच दिवसीय श्रीहनुमान महायज्ञ दिनांक 07 से 11 फरवरी 2025 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है
कि श्रीराम मित्र मंडल (रजि.) के अध्यक्ष आचार्य महन्त रामदेव चतुर्वेदी के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस पंच दिवसीय श्रीहनुमान महायज्ञ के अंतर्गत प्रख्यात यज्ञाचार्य आचार्य कुंज किशोर चतुर्वेदी (श्रीगोपाल वैष्णव पीठ, गोपाल मन्दिर, मथुरा) के निर्देशन में वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य आहुतियां दीं जाएंगी। इसके अलावा दैनिक श्रीहनुमान चालीसा, सुंदरकांड व भजन-संकीर्तन आदि के कार्यक्रम भी होंगे।उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, मथुरा-वृन्दावन, मुम्बई, छत्तीसगढ़, मदुरै, सेलम, इन्दौर, मैनपुरी, राजस्थान एवं बाटी आदि स्थानों के भक्त-श्रद्धालु भाग लेंगे।
महोत्सव के संयोजक आचार्य लवदेव चतुर्वेदी, आचार्य कुशदेव चतुर्वेदी, श्रीमती कुंजलता चतुर्वेदी एवं जिंदल परिवार, देहली ने समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं से इस आयोजन में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।