Greno एक्शन मोड में बिल्डरों पर होगी कार्यवाई
बिल्डर को पूरे पैसे देने के बाद भी बिना रजिस्ट्री किए अपने फ्लैट में रहने का दुख कोई नोएडा और ग्रेनो के फ्लैट खरीदारों से पूछे......
15 दिनों में रजिस्ट्री ना हुई तो बिल्डरों पर होगी कार्यवाई
बिल्डर को पूरे पैसे देने के बाद भी बिना रजिस्ट्री किए अपने फ्लैट में रहने का दुख कोई नोएडा और ग्रेनो के फ्लैट खरीदारों से पूछे...... बिल्डरों की मनमानी का आलम ये कि उन्हे ना अथॉरिटी का डर है और ना ही फ्लैट खरीदारों के दुख से कोई मतलब है ... लेकिन ऐसे बिल्डरों के प्रति अथॉरिटी अब सख्त मूड में आ गया है...
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने खरीददारों के नाम फ्लैटों की रजिस्ट्री न करने वाले बिल्डरों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू नहीं कराई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी...... इसके साथ ही जिन बिल्डरों ने अब तक कुल बकाया धनराशि का 25 प्रतिशत जमा नहीं किया है, उन बिल्डरों को आवंटित भूखंडों का आवंटन रद्द करने और उनका प्रकरण आर्थिक अपराध शाखा को रेफर करने के निर्देश दिए.... ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ऐसे 32 प्रोजेक्टो के बिल्डरो को बुलाकर शुक्रवार को अंतिम वार्निंग के साथ मीटिंग की.... इनमें से 5 और बिल्डरों ने पैसा जमा कराया है जबकि 5 बिल्डर्स ने कहा कि उनका सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है... इन 10 के अलावा बाकी के 22 बिल्डरों पर अथॉरिटी अब सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है....
सूबे के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की निगाह में भी बिल्डरों की मनमानी की फाइलें हैं... इसिलिये मुख्यमंत्री ने फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री की प्रक्रिया तेजी से संपन्न कराने का आदेश दिया है...... ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने बिल्डरों के साथ बैठक कर फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री के लिए जोर देने और लापरवाही करने वाले बिल्डरों के आवंटन रद्द करने के निर्देश दिए हैं....
प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बिल्डरों के साथ बिल्डर प्रोजेक्टवार बैठक की.. बैठक के बाद एसीईओ ने बताया कि कुल 98 परियोजनाओं में से 13 बिल्डरों ने बकाया धनराशि जमा करा दी है और 58 बिल्डरों ने 25 प्रतिशत धनराशि (लगभग 505 करोड़) जमा करा दी है... लेकिन कई बिल्डर ऐसे भी हैं जो ना तो पैसे दे रहे हैं और ना ही बैठक में उपस्थित हो रहे हैं .. प्राधिकरण इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई के मूड में है..
Read this also:-Loan और नौकरी दिलाने के नाम पर धोकाधडी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार -