Banned दिल्ली में बाइक टैक्सी पर प्रतिबंध
नोएडा, 22 फरवरी (। दिल्ली में परिवहन विभाग ने टैक्सी के रूप में चलने वाली दोपहिया वाहनों के प्रचलन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है,

नोएडा, 22 फरवरी दिल्ली में परिवहन विभाग ने टैक्सी के रूप में चलने वाली दोपहिया
वाहनों के प्रचलन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है, जिसके चलते आसपास के जनपदों और राज्यों
में चलने वाले दुपहिया टैक्सी वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. दिल्ली में इस आदेश के
चलते नोएडा में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आम पब्लिक का कहना है कि
कम पैसे में बेहतर और जल्दी सुविधा टैक्सी बाइक से मिल रही थी,
पर दिल्ली में प्रवेश किए जाने
पर रोक लगने से एनसीआर के लोगों को अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों का यह भी कहना है कि हर किसी की क्षमता चार पहिया वाहन से सफर करने की नहीं है. वह
दो पहिया वाहन से ही सफर कर आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश करता है, पर इस
रोक के बाद से लोगों को काफी परेशानी होने वाली है. जो लोग प्रतिदिन दिल्ली के विभिन्न कोनों में
जाकर नौकरी करने वाले हैं.
उनका यह भी कहना है कि चार पहिया से जाने में वक्त, पैसा और
जाम तीनों का सामना करना पड़ता है.