पांच महीने से वेतन नहीं मिलने से रोडवेज कर्मचारियों में रोष

गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिग कारपोरेशन बहरामपुर रोड खांडसा का हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति (एचआरएसी) के आह्वान पर मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया।b

पांच महीने से वेतन नहीं मिलने से रोडवेज कर्मचारियों में रोष

गुरुग्राम, 26 अप्रैल  हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिग कारपोरेशन बहरामपुर रोड खांडसा का हरियाणा
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति (एचआरएसी) के आह्वान पर मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। इस मौके


पर राज्य कमेटी से ओमवीर शर्मा, जय कुमार दहिया, दीपक बल्हारा और राष्ट्रीय नेता रामआसरे यादव मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि एचआरईसी कर्मचारियों को पांच महीने से वेतन नहीं मिल रहा है।

इससे स्पष्ट होता है कि
सरकार इस संस्था को बंद करके एक तीर से दो निशाने साधना चाहती है।


कर्मचारी नेताओं ने कहा कि परिवहन मंत्री कह रहे हैं कि 809 गाड़ियां निगम में बनवाकर परिवहन बेड़े में शामिल
करेंगे। दूसरी तरफ 1000 नई किलोमीटर स्कीम की गाड़ियां बनी हुई चलाई जाएंगी।

इससे स्पष्ट होता है कि
परिवहन मंत्री जनता को गुमराह करके परिवहन विभाग को बंद करना चाहते हैं।

वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों
में रोष है। अगर वेतन समय से नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।

28 अप्रैल को अपनी मांगों को लेकर
कर्मचारी गुड़गांव के विधायक सुधीर सिगला को ज्ञापन देंगे।

समिति के सचिव नरेंद्र सांगा, अनिल कुमार, रामचंद्र,
नोरंग लाल, विक्रम यादव तथा बाबू सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित किया।