टीम इंडिया की जीत पर क्रिकेट प्रेमियों ने मनाया जश्न
स्याना नगर के चांदपुर रोड स्थित भारत पेंट हाउस प्रतिष्ठान पर नगर के क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय टीम द्वारा टी-20 विश्व कप जीतने की खुशी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई। इसके बाद सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाए ।
बुलंदशहर:- स्याना नगर के चांदपुर रोड स्थित भारत पेंट हाउस प्रतिष्ठान पर नगर के क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय टीम द्वारा टी-20 विश्व कप जीतने की खुशी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई। इसके बाद सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाए ।
क्रिकेट प्रेमी विक्रांत त्यागी ने बताया कि बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने टी-20 मैच के 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन में सिमट गई।
इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। जिसका इंतजार हर भारतवासी को 2013 के बाद से लगातार था। इंडियन टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जबकि भारत ने 17 साल बाद टी-20 विश्व कप जीता है। 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है।
वहीं, 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था। विक्रांत त्यागी , दिव्यांस त्यागी , दुष्यंत शर्मा , मनोज प्रजापति, सतीश लोधी, विपिन प्रजापति, निश्चल त्यागी, विवेक त्यागी , सौरभ त्यागी, जुगनू त्यागी , विपिन त्यागी , निखिल बंसल, अमन तिवारी, अतुल त्यागी, उपस्थित रहे ।