बहू को चढ़ाव बकाव को लेकर हुई मारपीट
थाना रिसिया के ग्राम भक्तापुर में बहू को चढ़ाव बकाव को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को जमकर पीटा मामला रिसिया थाने पर पहुंचा नहीं हुआ एफ आई आर दर्ज पीड़ित पक्ष दर दर रहा भटक।
बहू को चढ़ाव बकाव को लेकर हुई मारपीट
थाना रिसिया के ग्राम भक्तापुर में बहू को चढ़ाव बकाव को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को जमकर पीटा मामला रिसिया थाने पर पहुंचा नहीं हुआ एफ आई आर दर्ज पीड़ित पक्ष दर दर रहा भटक।रिसिया थाना के भक्तापुर निवासी भूरे बालिग पुत्र हरिद्वार प्रसाद ने थाने पर तहरीर दी है । बताया कि भाई के पत्नी के घर के अन्दर घुस आये ओर बाल पकड़कर मारने लगे तथा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जमीन पर पटक दिया जब महिला के जेठ ने बचाने की कोशिश की तो विपक्षीगणों ने प्राथी को भी पकड़कर बुरी तरह से जमकर पीटा प्राथी को काफी चोट आई।
थाने से नहीं मिला न्याय।विपक्षी का कहना है कि हमने थाने पर तहरीर देने पर न तो डाक्टरी कराईं न ही मुकदमा दर्ज किया। प्राथी से बात करने से पता चला कि हल्का सिपाही थाने पर बुलाकर डांट डपटकर जबरदस्ती सुलह कराना चाहते हैं विपक्षी से मिले हुए हैं मुझ पीड़ित को किसी न किसी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं। प्राथी ने उच्च अधिकारियों तक जा चुका है पर अभी तक प्राथी का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया न ही डाक्टरी कराईं गई।।
प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह मामले की जानकारी देने के जगह पत्रकार से कहा कि कहानी मत समझाइए आखिर ऐसा क्यों कहा प्रभारी निरीक्षक ने।