खेत की पैमाइश करने की राजस्व विभाग की टीम व पुलिस के सामने किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी
बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव धमेड़ा में भूमि की पैमाइश करने के राजस्व टीम व पुलिस के सामने किसान ने आत्मदाह की चेतावनी दे दी।
खेत की पैमाइश करने की राजस्व विभाग की टीम व पुलिस के सामने किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी
बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव धमेड़ा में भूमि की पैमाइश करने के राजस्व टीम व पुलिस के सामने किसान ने आत्मदाह की चेतावनी दे दी। आत्मदाह के लिए ले गए पेट्रोल से मौके पर मौजूद उप निरीक्षक भीग गए। किसान ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। किस को आत्मदाह से रोकने के प्रयास में उपनिरीक्षक के ऊपर पेट्रोल गिर गया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। हालांकि दैनिक आज़ का मुद्दा वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया गया कि बीबी नगर थाना क्षेत्र के गांव धमेड़ा में भूमि की पैमाईश के लिए राजस्व टीम पुलिस को साथ लेकर गई थी। इसी बीच किसी बात को लेकर किसान ने राजस्व टीम के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली।
राजस्व टीम और पुलिस के साथ बदसलूकी करने का आरोप
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जा रही है। सीओ ने बताया कि राजस्व टीम पर हमला किया गया है। सरकारी काम में बाधा डालने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाही की जाएगी।
आत्मदाह करने के लिए किसान साथ लेकर गया था पेट्रोल
किसान आत्मदाह करने के लिए पैट्रोल साथ लेकर गया था। पुलिस द्वारा किसान को रोकने के प्रयास में उपनिरीक्षक भी पैट्रोल में भीग गए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।