इमरजेंसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कला और कलाकार का उत्पीड़न : कंगना

अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को कहा कि ‘इमरजेंसी’ परप्रतिबंध लगाने की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की मांग और फिल्म का पंजाब केकुछ ही हिस्सों में सीमित प्रदर्शन ‘कला और कलाकार’ का पूरी तरह से उत्पीड़न है।

इमरजेंसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कला और कलाकार का उत्पीड़न : कंगना

इमरजेंसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कला और कलाकार का उत्पीड़न : कंगना

अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को कहा कि ‘इमरजेंसी’ परप्रतिबंध लगाने की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की मांग और फिल्म का पंजाब केकुछ ही हिस्सों में सीमित प्रदर्शन ‘कला और कलाकार’ का पूरी तरह से उत्पीड़न है।एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्रलिखकर ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। यह फिल्म शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज हुई।लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और बठिंडा के कई सिनेमाघरों में ‘इमरजेंसी’ नहीं दिखाई गई, क्योंकिएसजीपीसी के सदस्यों ने फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

राज्य में मॉल और सिनेमाघरों केबाहर पुलिस बल तैनात किया गया।कंगना ने कहा, ‘‘यह कला और कलाकारों का पूरी तरह से उत्पीड़न है। पंजाब के कई शहरों से सूचनामिल रही है कि ये लोग ‘इमरजेंसी’ को प्रदर्शित नहीं होने दे रहे हैं।’’हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद (38) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट मेंकहा, ‘‘मैं सभी धर्मों का अत्यधिक सम्मान करती हूं।

मैंने चंडीगढ़ में पढ़ाई की है और वहीं पली-बढ़ीहूं। मैंने सिख धर्म को करीब से देखा और उसका पालन किया है। मेरी छवि बिगाड़ने और ‘इमरजेंसी’को नुकसान पहुंचाने के लिए झूठ बोला जा रहा है और दुष्प्रचार किया जा रहा है।’’