Bulandshahr में दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या
Bulandshahrके अहार थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की दहेज के खातिर जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Bulandshahr में दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या
Bulandshahr के अहार थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की दहेज के खातिर जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राजघाट थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर निवासी जुगनू ने थाना अहार में तहरीर देकर बताया कि दो वर्ष पूर्व उसने अपनी 26 वर्षीय बहन प्रीति की शादी गांव शिकोई निवासी आकाश के साथ कि थी। शादी के बाद से ही प्रीति के ससुराल वाले उसे अतिरिक्त दहेज में एक बाइक और 50 हजार रुपए की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। कई बार इन लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की।
गुरुवार कि शाम ससुराल वालों ने प्रीति के साथ मारपीट कर उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी। जिसकी सूचना किसी अन्य व्यक्ति ने शुक्रवार की दोपहर को उसके परिजनों को दी। परिजनों ने थाना अहार पहुंचकर आकाश, प्रेमचंद, चन्द्रकेश, राहुल और चमेली देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।सीओ अनूपशहर डॉ अनूप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।