सरकारी राशन की दुकान हटाने की मांग। सभासदों में आक्रोश
रिसिया , बहराइच रिसिया नगर पंचायत के ज्यादातर सभासदों ने अटैच की गई सरकारी राशन की दुकान को हटाने की मांग जिला धिकारी से किया है।

सरकारी राशन की दुकान हटाने की मांग। सभासदों में आक्रोश
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का मुद्दा
रिसिया , बहराइच रिसिया नगर पंचायत के ज्यादातर सभासदों ने अटैच की गई सरकारी राशन की दुकान को हटाने की मांग जिला धिकारी से किया है।इस संबंध में जिला धिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया है। कि वार्ड नानक पूरा में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक के द्वारा घट तौलि पाए जाने पर निलंबित कर ऋषिभूमि के कोटेदार की दुकान से अटैच की गई थी,
लेकिन सही तरीके से वहां पर राशन वितरण न करने के कारण राकेश निगम सभासद और आकाश गुप्ता सभासद की अगुवाई में सरकारी राशन की दुकान को हटाने की मांग किया है।