महागुण मीडोज़ सोसाइटी में मनायी गयी फूलों की होली
नोएडा।नोएडा के सेक्टर 150 स्थित महागुण मीडोज़ सोसाइटी में निवासियों ने आज सुंदरकांड का पाठ किया और उसके बाद संकीर्तन किया और धूम धाम से फूलों की होली खेल कर होली महोत्सव का शुभारंभ किया।

महागुण मीडोज़ सोसाइटी में मनायी गयी फूलों की होली
नोएडा के सेक्टर 150 स्थित महागुण मीडोज़ सोसाइटी में निवासियों ने आज सुंदरकांड का पाठ किया और उसके बाद संकीर्तन किया और धूम धाम से फूलों की होली खेल कर होली महोत्सव का शुभारंभ किया।इस दौरान महिला उन्नति संस्था की पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ वंदना सिंह ने बताया कि सोसाइटी निवासियों ने पूरे उत्साह और प्रेम से हनुमान जी और कृष्ण जी के भजन गा कर पारंपरिक फूलों और गुलाल से होली खेल कर प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।
इस अवसर पर निशा ,आशा ,सीमा,वर्षा , वैशाली ,दिव्या ,बबली ,रोचिका आदि उपस्थित रहे।