देवरिया में AAJ TAK के पत्रकार हेलिकाप्टर से पहुंचे आज तक की टीम के खिलाफ नारे लगाए
देवरिया में आज तक के पत्रकार हेलिकाप्टर से पहुंचे। आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस था। लोगों ने आज तक की टीम के खिलाफ नारे लगाए, वापस भगाए।
देवरिया में AAJ TAK के पत्रकार हेलिकाप्टर से पहुंचे। आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस था। लोगों ने आज तक की टीम के खिलाफ नारे लगाए, वापस भगाए। हवा हवाई पत्रकारिता की जगह धरातल की पत्रकारिता कीजिए। क्यों नहीं किसी बड़े मीडिया घराने ने यह मुद्दा उठाया कि एक शिक्षक का इकलौता बेटा देवरिया मेडिकल कालेज से सर्जन के अभाव में गोरखपुर रेफर किया गया और रास्ते में दम तोड दिया।
सत्ता और सिस्टम का केवल गुणगान करेंगे , यह पत्रकारिता नहीं है। जनता की आवाज भी बनना पड़ता है।