अतिक्रमण के खिलाफ स्याना नगर पालिका में हुई बैठक

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: एसडीएम

अतिक्रमण के खिलाफ स्याना नगर पालिका में हुई बैठक

आज का मुद्दा

बुलंदशहर : (आशीष कुमार) स्याना नगर पालिका सभागार में अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कस ली है। नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर एसडीएम ने ईओ व अध्यक्ष के साथ रणनीति बनाई। बैठक में सभासदों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर को अतिक्रमण से मुक्त किए जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

अतिक्रमणकारियों पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए पालिका अधिशासी अधिकारी व पालिका अध्यक्ष के साथ रणनीति बनाई गई है। अतिक्रमण हटाओ अभियान जल्द शुरू किया जाएगा। 

अतिक्रमण हटाने में नागरिक व व्यापारी करें सहयोग: सेवाराम राजभर

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान के दौरान नगर वासी व व्यापारी सहयोग करें। आमजन के सहयोग से ही नगर को अतिक्रमण से मुक्ति मिल पाएगी। अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम से भी क्षेत्रवासी व नगर वासियों को मुक्ति मिलेगी। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण अभियान के दौरान किसी भी तरह का पक्षपात नहीं किया जाएगा। नगर में मुख्य बाजारों से लेकर हाईवे पर अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। बैठक में कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह नगर के सभासद सरिता आर्य नीरज त्यागी , रहीस सैफी सफीक चौधरी तौसीफ , दीपक कुमार योगराज राठी, विनोद ,तारीक चौधरी, नितिन सिंघल हसमुद्दीन, डॉ अनवर राफे उल स्लाम ,अशित त्यागी, विकास गुप्ता, सुजीत कुमार,हरिओम वर्मा वैभव रस्तोगी सौरव राय संजय श्रोत्री ललीत ,सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।