अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा
एनडीआरएफ फल्ड प्लाटून की टीम कर रही युवक की तलाश*
अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा स्नान के करते समय तेज धारा में बह गया। सूचना मिलते ही एसडीएम नवीन कुमार टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। एसडीएम नवीन कुमार ने युवक की तलाश के लिए पीएसी व स्थानीय गोताखोरों को लगाया। काफी तलाश करने के बाद युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। जानकारी के अनुसार गांव (बुखारीपुर) अमरोहा से 18 वर्षीय शिवयंत पुत्र कांति शर्मा के गांव में एक वृद्ध का निधन हो गया था। वृद्ध के अंतिम संस्कार के लिए अनूपशहर के मस्तराम श्मशान घाट पहुंचा।
अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे। इस बीच युवक गंगा के गहरे जल में बह गया। शोर सुनकर मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। युवक को तलाशने के लिए स्थानीय गोताखोरों ने भी कड़ी मशक्कत की।
मौके पर पहुंचे एसडीएम नवीन कुमार व कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने गंगा में युवक की तलाश के लिए पीएससी व स्थानीय गोताखोरों को लगाया। उन्होंने बताया कि शिवयंत ने इस बार 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुआ था। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व भी गंगा स्नान करते समय क्षेत्र के गांव बगसरा निवासी 18 वर्षीय हैप्पी पुत्र हरजीत भी डूब गया था।