बिजली की मुख्य सप्लाई केवल में लगी भीषण आग

400 से अधिक घरों में छा गया अंधेरा* - *गर्मी से बहाल हुए ग्रामीण

बिजली की मुख्य सप्लाई केवल में लगी भीषण आग

रसेना में देर रात गांव की बिजली के मुख्य सप्लाई केबल में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों में अफरातफरी सी मच गई। मौके से गुजरने वाले राहगीर चपेट में आने से बाल बाल बचे। जोरदार धमाके के साथ तार टूट कर नीचे गिर गया। 

*फाल्ट के बाद 400 से अधिक घरों में छा गया अंधेरा*

विद्युत तारों में हुए फाल्ट के बाद 400 से अधिक घरों में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीण गर्मी से बेहाल हो चुके हैं। गांव में विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

*विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत करने पर नहीं मिला केबिल, ग्रामीणों ने किया हंगामा*

विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाइनमैन को बुलाया। लाइनमैन ने दौलतपुर कला स्थित हाइडल पर केबल नहीं होने का हवाला दिया। इसके बाद गांव की सप्लाई बंद कर दी गई। गुसाईं ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीण पुष्पेंद्र ,राहुल, जितेंद्र, बिट्टू ,रमन आदि ने बताया कि गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित है। हल्की तेज हवा चलने पर गांव की विद्युत आपूर्ति गायब हो जाती है।

*जर्जर विद्युत तार बदल पाए जाने के लिए की जा रही मांग*

ग्रामीणों को कहना है कि जर्जर विद्युत तार बदल पाए जाने के लिए अधिकारियों से मांग की जा रही है। देर रात तक ग्रामीण विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए परेशान नजर आए। गर्मी के कारण ग्रामीणों को और भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।