स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
अनूपशहर:राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊ विकास क्षेत्र अनूपशहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तौली की RBSK टीम द्वारा एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
अनूपशहर:राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊ विकास क्षेत्र अनूपशहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तौली की RBSK टीम द्वाराएक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चों का शारीरिक स्वास्थ्य, दृष्टि, श्रवण, दांत और अन्य महत्वपूर्ण शारीरिक जांचें कीं।स्वच्छता सम्बन्धी जानकारियां दीं
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी गईं, ताकि वे अपनी सेहत का ध्यान रख सकें। बच्चों को उपयुक्त स्वास्थ्य दिशा-निर्देश प्रदान करने के साथ-साथ मच्छरों से बचने के उपाय भी सुझाये।
विद्यालय प्रशासन ने किया धन्यवाद ज्ञापित-
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह ने इस शिविर को बहुत ही सफल बताया। सरकार एवं विभाग द्वारा चलायी जा रही इस मुहिम की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने हेतु तथा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने व स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए डॉक्टर्स टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर डॉक्टर अंजू गौड़, कंचन देवी ए एन एम, प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह ,संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।