*उत्तर प्रदेश चला बदलाव की ओर - नवाब मलिक

क्षेत्र में के.के शर्मा व दिलनवाज खान के लिए मांगे वोट

*उत्तर प्रदेश चला बदलाव की ओर - नवाब मलिक*

*सोनू कौशिक -आज का मुद्दा*  

क्षेत्र में के.के शर्मा व दिलनवाज खान के लिए मांगे वोट

जहांगीराबाद 2022 के चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र के गांव करेथा में गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों के लिए कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में दोनों ही प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में बदलाव साफ तौर पर नजर आ रहा है। क्षेत्र के गांव करैथा में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें महाराष्ट्र सरकार के केंद्रीय मंत्री नवाब मलिक ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने सिर्फ दोगली राजनीति की है जनता के साथ अन्याय व महंगाई लगातार बरकरार बनी हुई है जिसकी तृप्ता में देश की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने समाज का विखंडन कर जातिवाद  में तब्दील किया है। साथ ही बदहाली व बेरोजगारी भाजपा सरकार के राज में व्याप्त हुई है। जनता के बीच गठबंधन प्रत्याशी के. के शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिये में किसी परिचय का मोहताज नहीं अब से पहले भी मेरा क्षेत्र की जनता के साथ खासा सम्पर्क रहा है क्षेत्र में जिलापंचायत अध्यक्ष रहते हुए जनपद वासियों के लिए सदैव अग्रसर रहा हूँ। स्याना क्षेत्र से मजबूत प्रत्यासी दिलनावाज खान ने कहा कि मेरे पूर्व के कार्यकाल में क्षेत्र की जनता का जो प्यार मुझे मिला है उसका सदैव ऋणी रहूंगा क्षेत्र में किये गए कार्य को लेकर जनता आज भी याद करती है। पूर्व विधायक होशियार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अबकी बार बदलाब निश्चित है। जिसका परिणाम आने बाले चुनावो के जनता अखिलेश यादव के रूप में प्रदेश का मुखिया बनाकर बदलते प्रदेश का सपना जल्द पूरा होगा। सपा जिलाध्यक्ष राहुल यादव व रालोद जिलाध्यक्ष अरुण चौधरी ने कहा कि जनपद कि सभी सातों सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों को जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अमजद अली गुड्डू व सपा नेता हुसैन अली ने गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की जनता से अपील की है। नुक्कड़ सभा का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य व रालोद नेता सुनील चारोरा ने किया। इस मौके पर माजिद गाजी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव, अजीत हिमाचल लटूर भैया, हाजी खालिद सिद्दीकी, नगर अध्यक्ष परवेज आलम, सपा प्रवक्ता सुल्तान अंसारी, जिला सचिव हसीन सैफी, विनोद यादव, वसीम सैफी, अकिल अब्बास, शाकिर मेवाती, अजय अहेरिया, दिनेश कुमार, सुनील दत्त जाटव, नौशाद रंगरेज, डॉ राकेश सैनी, इरशाद अंसारी, नवाब मलिक, आरिफ मुनिरी, अकरम सैफी, आबिद मलिक, तारीख मलिक, आसिफ अंसारी, मनीष कुरैशी, नरेंद्र अत्री, हनीफ मलिक, सहीम कुरेशी, सलमान, अनिल कुमार, शहजाद मलिक, मुस्ताक मेवाती, विशाल सैनी, ज्ञानचंद पंडित व कलुआ सैनी आदि उपस्थित रहे।