चैलेंजर्स ग्रुप ने दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की

प्रकाश डाला व साथ ही बच्चों ने कागजों से, मट्टी से सुंदर रंग बिरंगे दीए बनाकर उन्हें एक आकर्षित रूप दिया। चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि संसाधनों की कमी के कारण इस वर्ग के बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा कहीं दबी सी रह जाती है

चैलेंजर्स ग्रुप ने दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की
चैलेंजर्स ग्रुप ने दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की
नोएडा। आज दिनांक 02/11/2021 को चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा संचालित शहर के विभिन्न स्थानों जैसे सेक्टर 22,62,63,107 पर चलाई जा रही आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय बच्चों के लिए चैलेंजर्स की पाठशाला (निशुल्क शिक्षा केंद्र) पर छात्र-छात्राओं के लिए दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। संस्था की स्वयंसेवक डॉ त्रुशिता चक्रवर्ती ने दीवाली के पर्व की महत्वता पर प्रकाश डाला व साथ ही बच्चों ने कागजों से, मट्टी से सुंदर रंग बिरंगे दीए बनाकर उन्हें एक आकर्षित रूप दिया। चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि संसाधनों की कमी के कारण इस वर्ग के बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा कहीं दबी सी रह जाती है। जिस कारण ये अपने मनचाहे क्षेत्र में अपना स्थान प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इसी कारण हमारी संस्था समय-समय ऐसी गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों का मनोबल विकसित करने का कार्य करती है। संस्था की रोशनी कुमारी ने बच्चों को मिठाई वितरित करते हुए बताया कि वार्षिकोत्सव में विजेताओं को पुरुस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर निशा भाटी, नीतू सिंह, गीतिका आर्या, पियूष शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।