उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को घरौनियों का किया जा रहा है वितरण

डीएम सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित, जनप्रतिनिधियों के द्वारा भाग लेकर ग्रामीणों को घरौनियों का किया गया वितरण।* *तहसील दादरी में माननीय विधायक दादरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित करते हुए घरौनियों का किया गया वितरण।* *भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के 15 हजार गांव के 20 लाख लोगों को बटन दबाकर उनके मोबाइल फोन पर घरौनियों का किया गया वितरण।*

गौतमबुद्धनगर 23 दिसम्बर, 2021*

*उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत आज ग्रामीणों को घरौनियों का वितरण किया जा रहा है।

प्रदेश सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का आज वाराणसी जनपद में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा दोपहर 1 बजे स्वामित्व योजना के तहत 15 हजार गांव के 20 लाख लोगों को घरौनियों का डिजिटल वितरण बटन दबाकर सुनिश्चित किया गया। इसी श्रृंखला में आज जनपद गौतमबुद्धनगर में भी डीएम सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर घरौनियों के वितरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस कड़ी में आज तहसील दादरी में माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां पर ग्रामीणों को घरौनियों का वितरण सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दादरी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।*