कुछ घण्टो की बारिश से मोटा महादेव भागूवाला बाईपास मार्ग पर जलभराव के कारण बदहाल

नजीबाबाद : रविवार को हुई कुछ घंटों की बारिश से मोटा महादेव भागूवाला बाईपास मार्ग जल भराव के कारण बदहाल हो चुका है। मोटा महादेव भागूवाला बाईपास मार्ग पर काफी समय से नदी का पुल निर्माण कार्य चल रहा है

कुछ घण्टो की बारिश से मोटा महादेव भागूवाला बाईपास मार्ग पर जलभराव के कारण बदहाल

नजीबाबाद : रविवार को हुई कुछ घंटों की बारिश से मोटा महादेव भागूवाला बाईपास मार्ग जल भराव के कारण बदहाल हो चुका है। मोटा महादेव भागूवाला बाईपास मार्ग पर काफी समय से नदी का पुल निर्माण कार्य चल रहा है।

जिसकी वजह से बराबर से बनाया गए कच्चे मार्ग पर हल्की बूंदाबांदी से ही खूब कीचड़ जमा हो जाता है। जिस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है।

जबकि जिला प्रशासन द्वारा इस मार्ग पर आगामी कावड़ यात्रा के मद्देनजर आए दिन भ्रमण किया जा रहा है। बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारियों को बदहाल रास्ता नजर नहीं आता है।

लगभग दस दिन बाद शुरू होने वाली कावड़ यात्रा में लाखों शिवभक्त इसी मार्ग से होकर गुजरेंगे। प्रशासन द्वारा अगर इस मार्ग को जल्द सही नहीं किया गया

तो शिव भक्तों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी पर पुल निर्माण होने की वजह से बराबर में बनाया गया अस्थाई रास्ता ठेकेदार द्वारा


कच्चा बनाया गया है जो कभी भी हल्की बूंदाबांदी होने से क्षतिग्रस्त हो जाता है और पानी जमा होने के कारण कीचड़ भर जाता है।