पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में सपा का थाली-ताली प्रदर्शन
कानपुर, 02 अप्रैल । लगातार पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि के विरोध में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया।
कानपुर, 02 अप्रैल लगातार पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि के विरोध में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने
विरोध प्रदर्शन किया।
अनोखे विरोध प्रदर्शन के दौरान सपाई कार्यकर्ताओं ने हाथों में थाली और ताली बजाते हुए
केन्द्र की भाजपा सरकार पर पांच राज्यों में चुनाव सम्पन्न होने के बाद जनता पर महंगाई का बोझ डालने का
आरोप लगाया।
सपा विधायक ने बढ़ती कीमतों को लेकर ज्ञापन एडीसीपी पूर्वी को सौंपा।
पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि के विरोध में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की अगुवाई में आज बड़ा चौराहा स्थित
भारत माता प्रतिमा पर प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में थाली व ताली बजाकर
बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध जताया।
सपा विधायक ने कहा कि चुनाव के बाद से लगातार सरकार द्वारा घरेलू,
कामर्शियल रसोई गैस सिलेंडर व पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की जा रही है।
इस बढ़ोत्तरी से आम जनता
का बजट बिगड़ गया।
इसके विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे हैं। बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र सरकार रोक लगाने को
ज्ञापन सौंपकर मांग करते हैं।
एडीसीपी पूर्वी राहुल मिठास को विधायक ने ज्ञापन सौंपते हुए पेट्रोलियम पदार्थों में
वृद्धि व महंगाई पर रोकथाम करने की बात कही। इस दौरान भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।