कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है राजस्थान में : मोदी
जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच जारी खींचतान पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है,
जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं
पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच जारी खींचतान पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि यहां
कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है, जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों और
विधायकों को अपने मुख्यमंत्री पर भी भरोसा नहीं है।
आबूरोड (राजस्थान) में भारतीय जनता पार्टी एक जनसभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने
इसके साथ ही कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है।
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच जारी
खींचतान पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस की स्वार्थ की राजनीति का परिणाम राजस्थान
को भी उठाना पड़ रहा है। आप पिछले पांच वर्षों से राजस्थान में राजस्थान में राजनीतिक लड़ाई का
भद्दा रूप देख रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जनता के हित की बजाय यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है।
यह कैसी सरकार है, जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है, यह कैसी सरकार है
जहां विधायकों को अपने मुख्यमंत्री पर भी भरोसा नहीं है। सरकार के भीतर सब एक दूसरे को
अपमानित करने की होड़ लगाए बैठे हैं।’’
मोदी ने कहा, ‘जब कुर्सी पूरे पांच साल संकट में ही पड़ी रही हो तो ऐसे में राजस्थान के विकास
की किसे परवाह होगी।’’
उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर भी राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुये कहा, ‘‘इसलिए ही
आज कांग्रेस शासन में, राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है। जिस राजस्थान में
गंभीर अपराध सुनने में कम ही आते थे, वहां अब अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और अपने वोट
बैंक की गुलामी कर रही कांग्रेस कुछ लोगों की तुष्टिकरण करने के लिए कार्रवाई करने से भी डर रही
है।’’