ग्रामीण विकास मंत्रालय (भारत सरकार) एवं पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से बेरोजगारों को मिल रहा रोजगार।

बुलंदशहर - ग्राम हजरतपुर समसपुर बुलंदशहर में स्थित पीएनबी आरसेटी का संचालन वर्ष 2009 से किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक संदीप गवई और अनुदेशक अंकुर मित्तल ने बताया कि आरसेटी द्वारा बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना एवं परिवार की आमदनी में सहयोग करना है

ग्रामीण विकास मंत्रालय (भारत सरकार) एवं पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से बेरोजगारों को मिल रहा रोजगार।

बुलंदशहर - ग्राम हजरतपुर समसपुर बुलंदशहर में स्थित पीएनबी आरसेटी का संचालन वर्ष 2009 से किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक संदीप गवई और अनुदेशक अंकुर मित्तल ने बताया कि आरसेटी द्वारा बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को रोजगारपरक

प्रशिक्षण देकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना एवं परिवार की आमदनी में सहयोग करना है। आरसेटी द्वारा वर्ष 2009 से अब तक लगभग 9000 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षत किया जा चुका है।

जिसमें से 3000 लोगो ने बैंक ऋण प्राप्त कर अपना व्यवसाय स्थापित कर लिया है बाकी युवाओं में से 2300 लोगो ने स्वयं की पूंजी से अपना रोजगार प्रारम्भ कर दिया है,

260 युवाओं ने आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त की है। आरसेटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी, सेल फ़ोन रिपेयर, सीसीटीवी लगाना व मरम्मत, प्लंबिंग वर्क्स, फ्रिज एवं ए०सी० मरम्मत,

कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग, आचार पापड़ व मसाला बनाना, कागज के लिफाफे, एनवलप व फ़ाइल बनाना, आर्टिफिशल ज्वेलरी उद्यमी, सॉफ्ट टॉयज बनाना, धूपबत्ती अगरबत्ती बनाना, मोमबत्ती बनाना, ब्यूटी पार्लर, महिलाओं हेतु सिलाई कार्यक्रम,

बकरी पालन, मधुमखी पालन आदि प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आरसेटी में आये प्रशिक्षार्थियों हेतु निशुल्क भोजन, चाय, नाश्ता, लेखन सामग्री,

यूनिफार्म एवं प्रमाण पत्र भी जारी किया जाता है साथ ही दूर से आने वाले युवकों के रात में रुक कर प्रशिक्षण लेने की सुविधा उपलब्ध है। अभी आरसेटी द्वारा इच्छुक लाभार्थी नीचे दिये नंबर पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते है।  आरसेटी में

पंजीकरण हेतु लाभार्थी की आयु 18 से 45 के मध्य होना अनिवार्य है साथ ही आधार कार्ड, पेन कार्ड, 8वी या 10वी का प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक, मूल निवास या राशन कार्ड एवं 4 रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है। आरसेटी

के विषय में अधिक जानकारी हेतु हमारी ईमेल pnbrsetibsr@rediffmail. com या हमारे मोबाइल नंबर 8077012754,

7534869612 और 9808121543 संपर्क कर सकते है। संपर्क कर्ता श्री संदीप गवई से मोबाइल नंबर 9766302083 पर भी संपर्क कर सकते है